Mukesh Sahani Dance Video: विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में अगल ही अंदाज में नजर आए. कभी तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले सहनी ने अब समलमान खान के एक गाने पर ऐसा डांस किया कि लोग दंग रह गए. सहनी के इस डांस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और लोग उनके इस नए अवतार को देख कर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
लखीसराय में शादी समारोह में पहुंचे थे सहनी
दरअसल बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी लखीसराय में एक शादी समारोह में पहुंचे थे, जहां वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नाचते दिखे. सलमान खान के 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर मुकेश साहनी ने ऐसा डांस किया कि लोग कहने लगे वाह भाई साहब आपने तो कमाल कर दिया. शादी समारोह में अपने दोस्तों के कहने पर सहनी मना नहीं कर पाए और उनके पैर भी सलमान के फेमस गाने पर थिकरने लगे.
आपको बता दें कि मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह के नाम से जाने जाते हैं, जो विकासशील इंसान पार्टी के चीफ हैं. वो गरीब और पिछड़ों की आवाज उठाते रहे हैं और खुद को मल्लाह जाति का सेवक और बेटा मानते हैं. उन्होंने इस बार महागठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा और अब विधानसभा 2025 में भी महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इस चुनाव के लिए उन्होंने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है.
कर रहे निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीते 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी कर्मस्थली चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 की शुरुआत की है. 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ' के नारे के साथ शुरू हुई यह यात्रा अगले साल 2 अक्टूबर तक विभिन्न चरणों में चलेगी. उनका कहना है कि जिसके पास ताकत होती है, दुनिया उसके आगे झुकती है. आने वाले भविष्य में निषाद समुदाय की ताकत को दुनिया देखेगी.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में हत्या से सनसनी, हाथ पर मां का टैटू लिए दुनिया से गया बेटा