Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. ये बातें सहनी ने पटना एयरपोर्ट पर झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान कही. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार उपचुनाव में भी परिणाम साफ है, यहां सभी चार सीटों पर महागठबंधन जीत रही है.


जेपी नड्डा के बिहार आने पर क्या कहा?


पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने पर विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने से जुड़े प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह पुरानी मांग है. यह आम लोगों की ही मांग नहीं है, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग थी, अब अलग बात है कि सरकार में आने के बाद वे चुप हैं.


इधर, गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर राजद कार्यकर्ताओं के हमले के आरोप पर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना अलग बात है. प्रदेश और देश में उनकी सरकार है. पूरे मामले की जांच करवा लें, जो भी दोषी हो उसे सजा दी जाए. इसमें आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. इसे रोकना सरकार की ही जिम्मेदारी है.


बयान को लेकर चर्चा में हैं वीआईपी चीफ


बता दें कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी इन दिनों अपनी पार्टी के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा में हैं. एक तरफ वो बिहार उपचुनाव और झारखंड में महागठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ अपनी पार्टी के लिए बड़ा लक्ष्य तय करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कहा था कि वीआईपी को चार नहीं बल्कि 40 विधायकों की पार्टी बनाया जाएगा. मुकेश सहनी के इस ऐलान से आरजेडी के लिए मुश्किल खड़ी होने के तौर पर देखा जा रहा है. बहरहाल ये तो बिहार विधानसभा चुनाव के समय पता चलेगा कि कौन कितने विधायक की पार्टी बन सकती है.