Mukesh Sahani On Nawada Incident: बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने फायरिंग के बाद 80 से ज्यादा घरों में आग लगाने की घटना को विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महा जंगलराज का नाम दिया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है. 


नवादा की घटना पर भी लीपापोती का खेल-सहनी


मुकेश सहनी ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि करीब 80 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को बताना होगा कि इसके जिम्मेदार कौन हैं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है. नवादा की घटना पर भी लीपापोती का खेल शुरू हो गया है. 


सहनी के कहा कि सत्ता के मोह में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है. वे भी सरकार की पिछलग्गू बन गई है. उन्होंने लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बड़बोले नेता भी इस मामले को लेकर बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.


अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग


विकासशील इंसान पार्टी के नेता ने जोर देकर कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और सजा दिलाई जाए. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: मांझी पर तेजस्वी यादव का विवादित बयान, 'उन्हें लोग जीतन राम शर्मा बुलाते हैं'