नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने बिहार में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का पोल खोलने वाला वायरल बॉय सोनू अब कोटा में पढ़ेगा. उसका सपना है कि वो आईएएस बने. वीडियो वायरल होने के बाद उसके पास कई लोग पहुंचे. सबने अपने-अपने स्तर से मदद की बात कही थी. सोनू सूद, तेज प्रताप यादव, सुशील कुमार मोदी, पप्पू यादव और कई बड़े चेहरों ने सोनू से संपर्क किया था लेकिन अंत में सोनू ने अपने चाचा की बात मानी और वो अब कोटा में अपनी पढ़ाई करेगा. वहां के एक नामी संस्थान में पहुंच गया है.


सुर्खियों में आने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी सोनू के घर पहुंचे थे. उसे गोद लेने की बात कही थी. पप्पू यादव ने भी उसे आर्थिक मदद करते हुए आजीवन पढ़ाई कराने का वादा किया था. पटना के चर्चित शिक्षक रहमान सर ने भी सोनू को एक पुत्र के रूप में गोद ले लिया.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार के नवादा और जहाबानाद में छात्रों का बवाल, आक्रोश में ट्रेनों को निशाना बनाया, टायर जलाए


चाचा ने चॉइस से कराया नामांकन


इधर, चर्चा में रहने वाले मशहूर एक्टर सोनू सूद ने भी सोनू का नामांकन करा दिया, लेकिन उसने तमाम ऑफर्स को ठुकरा दिया है. अंत में चाचा की बात मानी. एडमिशन के बाद सोनू ने एक वीडियो जारी किया है नामांकन के बाद का जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनू ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि तुम्हारे चाचा नामांकन नहीं कराएंगे. वो राजनीति कर रहे हैं लेकिन चाचा ने ही चॉइस करके कोटा भेजा है.


इधर, कोटा के जिस संस्थान में सोनू पढ़ने गया है वहां के डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि सोनू के रहने, खाने, पढ़ने का इंतजाम संस्थान की ओर से किया जाएगा. ये सुविधा उसे तब तक मिलेगी जब तक कि वो प्रशासनिक अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर लेता.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पीएम मोदी पर अंगुली उठाने वालों को सुशील मोदी ने दिया जवाब, बताया कैसे मिलेगा करोड़ों लोगों को रोजगार