मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जिले में एक बार फिर बड़ी तेजी से वायरल बुखार के साथ डायरिया ने लोगों को खाकसार बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में 45 से ज्यादा बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं, जिसमें से 35 बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हैं. जबकि अन्य डायरिया से पीड़ित हैं. मौसम और बाढ़ के पानी असर बच्चों पर काफी अधिक दिख रहा है.


पीआईससीयू वार्ड के 102 बेड फुल 


मालूम हो कि हर साल गर्मी के मौसम में जिले में सैकड़ों बच्चे चमकी बुखार (एईएस) की चपेट में आते हैं. मगर इस बार चमकी बुखार की जगह वायरल फीवर और डायरिया ने बच्चों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जानकारी अनुसार एसकेएमसीएच में बने पीआईससीयू वार्ड के 102 बेड फुल हो चुके हैं. स्थिति ऐसी है कि कई बेड पर दो बच्चों  को रखा गया है.


कई बेड पर दो-दो बच्चे


इस संबंध में एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से गर्मी बहुत है. बाढ़ का पानी घट रहा है, जिस वहज से लोग बीमार पड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में वायरल फीवर और डायरिया से पीड़ित 45 बच्चे भर्ती किए गए हैं और कुछ बच्चे काफी गंभीर बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 102 बेड हैं, जबकि अभी ही 120 बच्चे भर्ती हैं. इस कारण कई बेड पर दो-दो बच्चों को रखा गया है. 


उपाधीक्षक की मानें तो एनआईसीयू (NICU) भी भर चुका है. इस संबंध में उन्होंने सुप्रिटेंडेंट से बात की है. जरूरत पड़ने पर पुराने बिल्डिंग में बच्चों का इलाज किया जाएगा. हालांकि ये आंकड़े केवल एसकेएमसीएच के हैं. प्राइवेट अस्पतालों में भी कई बच्चे भर्ती हैं.


यह भी पढ़ें -


Janata Darbar: नीतीश कुमार के सामने ही बोली महिला, JDU विधायक ने कराई पति की हत्या, कार्रवाई कीजिए


Bettiah News: नशे में धुत सेना के जवान ने खोया आपा, पत्नी समेत तीन लोगों को मार दी गोली