Bihar News: बिहार में राह चलते पुलिस को ही पीट रहे बदमाश, कैसे होगी आम लोगों की सुरक्षा?
Attacked On Police: बिहार में बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो पुलिस पर भी हमला करने से नहीं कतराते. आए दिन पुलिस पर हमले हो रहे हैं, ऐसी घटनाओं में पुलिसकर्मियों की जान तक चली जाती है.
Attacked On 112 Emergency Service Police: बिहार में आम लोगों को कौन पूछे यहां तो खुद पुलिस ही बदमाशों और अपराधियों का निशाने पर रहती है. आए दिन पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आ रहा है, हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो जाते हैं. कईयों की तो जान भी जा चुकी है. ऐसा लगता है कि अपराधियों के दिलों से पुलिस का खौफ ही खत्म हो गया है. ताजा घटना बिहार के नवादा जिले की है, जहां बदमाशों ने बीते सोमवार को पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की थी, जिसका वीडियो अब गुरुवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
112 आपातकालीन सेवा की पुलिस के साथ मारपीट
बताया जाता है कि वायरल वीडियो नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 112 आपातकालीन सेवा की पुलिस के साथ मारपीट की जा रही है. एक पीटीसी दारोगा सत्यानंद, 112 के चालक शक्ति कुमार और महिला सिपाही ममता कुमारी के साथ भी मारपीट की गई है. वीडियो में दिख रहा है कि सबसे ज्यादा गाड़ी चालक शक्ति कुमार के साथ लाठी डंडे से सभी लोग मारपीट कर रहे हैं. 6 की संख्या में लोग वहां पर उपस्थित हैं. इस दौरान एक युवक पुलिस पर हाथ छोड़ देता है और फिर इसी दौरान मारपीट शुरू हो जाती है.
वीडियो की पुष्टि के बाद जांच कर रही है पुलिस
वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए एबीपी संवाददाता ने नारदीगंज थाना प्रभारी राजगिरी प्रसाद ने फोन पर बातचीत की तो उन्होंने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला सोमवार का है. इस मामले में छापामारी भी की गई है. दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है और कुछ लोगों का अज्ञात में भी नाम रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी जा रही थी. तभी कुछ लोग पुलिस को देखकर गाली-गलौज करने लगे. जब पुलिस ने उतरकर इसका विरोध किया तो पुलिस पर हमला किया गया.