बिहार: चिराग पासवान के वायरल वीडियो पर सियासी घमासान शुरु, जानिए किसने क्या कहा
वायरल वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास कैमरामैन और अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए से अलग राह पर चल रहे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए पर एक अनोखा प्रयोग कर रहे हैं, जहां एक तरफ प्रधानमंत्री की गुणगान कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नीतीश विरोधी बयानों से राजनीतिक तापमान बढ़ा रहे चिराग अपने हीं वायरल विडियो से चर्चे में आ गए हैं. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चिराग अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास कैमरामैन और अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने इस विडियो को किया ट्वीट और कहा
इस विडियो को टैग कर कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग की सदस्य पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्वीट के जरिए चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा है, 'स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है. ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा.
चिराग के इस विडियो पर जेडीयू ने ली चुटकी
चिराग पासवान के इस वीडियो पर जेडीयू ने जमकर चुटकी ली जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एक दिन पहले पिता के दाह संस्कार के दौरान बेहोश होने वाला बेटा दूसरे दिन देख ली चेक रिटेक ले रहा था. अपने पिता के मृत्यु को मजाक बनाने वाले चिराग रियल जिंदगी में भी रिल जिंदगी का टेक लेने में इस विडियो में व्यस्त दिख रहे हैं, इनके इस आचरण के लिए बिहार की जनता इन्हे कभी माफ नही करेगी,और इनके इस विडियो ने खास कर युवाओं की आंख खोल दी अब तो इनकी विदाई बिहार से तय है.
एलजेपी का पलटवार
हांलाकि ये विडियों सबसे पहले कांग्रस के ट्वीट के जरिए सबके सामने आई लेकिन इसके लिए एलजेपी कांग्रेस को नही जेडीयू और नीतीश कुमार को जिम्मेदार मान रही है. बिहार लोजपा के प्रधान महासचिव डॉ शहनवाज अहमद कैफी की माने तो कल मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसक झड़प से ध्यान भटकाने और अपनी असफल प्रशासनिक व्यवस्था पर पर्दा डालने के लिए ये विडियो जेडीयू की सोची समझी साजिश है. चिराग पासवान के वायरल वीडियो को लेकर का सच क्या है ये तो जांच का विषय है लेकिन इस विडियो ने राजनीतिक हलक में बैठे बिठाए एक पटकथा तैयार कर दी है जिसपर विवेचना बदस्तूर जारी है.