Bihar News: रोती-चिल्लाती रही महिला डंडे से मारते रहे वकील, कटिहार के DCLR ऑफिस में तमाशबीन बने रहे लोग
Katihar Viral Video: पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी तो मिली है, लेकिन मामला लिखित रूप से प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
Lawyers Beating Woman In Katihar: बिहार के कटिहार में डीसीएलआर कोर्ट परिसर में दो वकील और एक महिला के बीच हुए मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में काले कोट पहने वकील हाथ में डंडा लेकर महिला की जमकर पिटाई कर रहे है. वहीं महिला चिख चिल्ला रही है. इसी बीच काला पेंट और वाइट शर्ट पहने अधेड़ उम्र के एक दूसरे वकील भी महिला के साथ भीड़ गए. वह महिला का हाथ मरोड़ रहे हैं. हंगामा देख घटनास्थल पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया.
रोती चिल्लाती रही महिला, होती रही पिटाई
पिटाई के कारण महिला चिल्लाते रोते और अपना बचाव करते हुए बरामदे से निकलकर बाहर पोर्टिको में चली गई, लेकिन वहां भी वकील साहब उसकी पिटाई करते रहे. घटना के संदर्भ में दूसरे अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पिटाई करने वाला काले कोट पहने वकील का नाम कुंदन यादव है, जबकि सफेद शर्ट पहने अधेड़ व्यक्ति का नाम रामस्वरूप यादव बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में पीटने वाले काले कोट पहने वकील डंडा लेकर यह कहते हुए महिला की पिटाई कर रहा है कि क्या तुम वकील साहब को मरोगी और यह कहते हुए वह लाठी से उसको मारता रहा. भीड़ में कोई 112 पुलिस को भी बुलाने की बात कह रहा है. घटना सहायक थाना क्षेत्र से जुड़ी है, लेकिन कब की इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना के संदर्भ में पुलिस भी अभी कुछ बयान देने से मुकर रही है.
वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी तो मिली है, लेकिन मामला लिखित रूप से पीड़िता के जरिए प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही मामला सामने आ पाएगा की घटना के पीछे क्या वजह है? लेकिन खुलेआम इस तरह एक अधिवक्ता के जरिए महिला की पिटाई होने के बाद बाजार में काफी चर्चा है. वहीं लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में किशोरी से गैंगरेप, पीड़िता SKMCH में भर्ती