Bihar News: रोहतास में दारोगा मैडम ने कर दी महिला की पिटाई, वीडियो सामने आया तो एक्शन में आए SDPO
Viral Video Of Police Inspector: रोहतास की एक महिला दारोगा श्वेता कुमारी ने फायरिंग के मामले में घर में घुसकर महिला की पिटाई की है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Inspector Beating Woman In Rohtas: बिहार के रोहतास में मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा एक महिला को पूछताछ के दौरान थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार का है और मामला सासाराम नगर थाना क्षेत्र का है. थप्पड़ मारने वाली महिला दारोगा नगर थाना में ही पदस्थापित बताई जाती हैं. इस घटना पर दिलीप कुमार एसडीपीओ-1 ने जांच की बात कही है.
महिला दारोगा ने कर दी महिला की पिटाई
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में एक महिला दारोगा श्वेता कुमारी ने फायरिंग के मामले में घर में घुसकर महिला की पिटाई की है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बार-बार बोल रही है कि अगर वह किसी मामले में दोषी है, तो उसे थाना ले जाया जाए, लेकिन मारपीट न की जाए. छोटे बच्चों के सामने उसकी मां की पिटाई हो रही है, लेकिन फिर भी लगातार महिला पर थप्पड़ों की बरसात हो रही है.
पीड़ित महिला आरती देवी ने बताया कि 10 तारीख को गाड़ी लगाने के लिए उनके पति के साथ विवाद हुआ था, जिसमें बगल के ही पड़ोसी पिस्तौल लेकर आए था और झगड़ा कर रहे थे. पिस्टल निकालने के दौरान गोली चल गई और उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद उनके पति पर झूठा आरोप लगाते हुए सासाराम नगर थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई कि उसके पति ने गोली मारी है. हालंकि ये यह जांच का विषय है.
एसडीपीओ ने दिया जांच का आश्वासन
महिला ने कहा कि इसी मामले में सासाराम नगर थाना की सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी सोमवार की शाम 4:00 बजे उनके घर पर आई और उनसे पूछताछ करने लगी. पूछताछ के जवाब देने पर महिला दरोगा गुस्से से लाल हो गई और उनके बच्चे के सामने ही उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसडीपीओ ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 15 नवंबर को धमाल मचाएगा मोतिहारी का सक्षम, पहले ही प्रयास में KBC की हॉट सीट पर पहुंचा