(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: किताब खोल कर जी भर लिखिए! बक्सर के IGNOU परीक्षा केंद्र में मिली खुली छूट
Buxar IGNOU Exam: बक्सर में इग्नू की परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल करते परीक्षा केंद्र का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कॉलेज कर्मी कैमरे से बचते हुए नजर आ रहे हैं.
Cheating In IGNOU Exam Buxar: बिहार के बक्सर में गुरुवार (13 जून) को इग्नू सेंटर में हुई परीक्षा के दौरान खुलेआम चोरी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि परीक्षा केन्द्र के हॉल में परीक्षा के दौरान किताब खोलकर लिखने की खुली छूट दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छूट के एवज में सुविधा शुल्क भी लिया जाता है. ये मामला जिलाधिकारी आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एमवी कॉलेज का है. हालांकि एबीपी न्यूज इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है.
परीक्षा केंद्र से प्रिंसिपल साहब थे नदारद
हालांकि जारी वीडियो एमवी कॉलेज के इग्नू 0591 के परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को प्रथम पाली 13.06.2024 की परीक्षा का सब कुछ हाल बयां कर रहा है, जहां परीक्षा सुविधा शुल्क दे और सुविधा ले की तर्ज पर चल रही है. इसकी एक सच्चाई जानने के लिए जब टीम वहां पहुंची, तो प्रिंसिपल साहब नदारद थे. कंट्रोल रूम में कैमरे पर कुछ भी बोलने से सभी लोग परहेज कर रहे थे.
कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं
वहीं उपप्राचार्य के अलावा कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ. हालांकि एमवी कॉलेज का कुछ इस्टैबलिश्ड वीडियो बनाया गया, जहां दूसरी पाली का एग्जाम देने परीक्षार्थी पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान नोटबुक लेकर परीक्षा दे रही दो परीक्षार्थी एवं ड्यूटी पर कर्मी भी दिख रहे हैं. उसके अलावा चार स्टैबलिश्ड एमवी कॉलेज का वीडियो और कुछ फोटो मौजूद है.
आपको बता दें कि पूरे देश में इग्नू संस्थान खुला विश्वविद्यालय के रूप में अपनी अच्छी खासी पहचान रखता है. यहां की पढ़ाई कम खर्च में काफी अच्छी और परीक्षाएं कदाचार मुक्त होती हैं. शिक्षक भी हाई क्वालीफाई होते हैं. यही वजह है कि जब भी छात्र-छात्राओं को ओपन स्टडी करने की जरूरत पड़ती तो वो सबसे पहले इग्नू का ही रुख करते हैं, लेकिन इग्नू परीक्षा की आ रही ऐसी तस्वीरें संस्था की साख को धूमिल कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: आरा में मुर्गा दुकानदार पर सोई अवस्था में हुई फायरिंग, एक पैर को चीरते हुए दूसरे में जाकर फंसी गोली