Elections 2024: लोकतंत्र के महापर्व की दिलचस्प तस्वीर, हाजीपुर में बैलगाड़ी से वोट देने पहुंचे मतदाता
Hajipur Seat: लोजपा (आर) के प्रत्याशी चिराग पासवान हाजीपुर से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट करने पहुंच रहे हैं.
Voters Arrived To Vote By Bullock Cart: बिहार में पांचवें चरण के तहत सोमवार (20 मई) को पांच सीटों पर मतदान जारी है. इसे लेकर मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार को हाजीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं के मतदान केंद्र पहुंचने की एक अनोखी तस्वीर भी सामने आई है. कुछ मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे.
कर्णपुरा मतदान केंद्र से आई अनोखी तस्वीर
बताया जाता है कि कर्णपुरा मतदान केंद्र संख्या 274 पर दियारा क्षेत्र से कई मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंची नैना देवी ने कहा, वह वोट देने को लेकर उत्साहित थी, इसलिए वोट देने पहुंची हैं.
बिहार: हाजीपुर के करण पुरा मतदान केंद्र पर बैलगाड़ी से वोट डालने पहुंचे मतदाता। pic.twitter.com/dwN9tS1JlX
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 20, 2024
ये पूछे जाने पर कि किस मुद्दे पर वोट देंगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब नहीं मालूम, लेकिन वोट देंगे. हालांकि, यह तस्वीर सुकून देने वाली है. एक ओर चुनाव आयोग जहां मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाताओं का पहुंचना सुखद है.
चिराग का मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से
हाजीपुर में एनडीए समर्थित लोजपा(आर) के प्रत्याशी चिराग पासवान का मुख्य मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है. पासवान के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली कर चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस क्षेत्र का लोकसभा में वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि चिराग को ये सीट बड़ी मुश्किल से मिली है. उनके चाचा ये सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. दोनों में आज भी तल्खियां बरकरार हैं.
बहरहाल हाजीपुर में मतदताओं का उत्साह काफी अधिक है, महिलाओं से लेकर युवा और बुजुर्ग तक मतदान करने पहुंच रहे हैं. अब देखना ये है कि चुनाव नतीजे किसके पक्ष में आते हैं, हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हाजीपुर से चिराग पासवान की जीत पक्की है. सालों बाद पिता की सीट पर बेटा चुनाव लड़ने पहुंचा है, वैशाली की जनता सिर आंखों पर जरूर बैठाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: 'मारपीट और उदंडता पर उतर आए हैं आरजेडी कार्यकर्ता', सारण में राजीव प्रताप रूडी का आरोप