बिहार: पैसे नहीं मिलने पर वार्ड बॉय ने पटकी कोरोना मरीज की लाश, नाराज परिजनों ने जमकर की पिटाई
परिजनों ने बताया कि रात के करीब दो बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद उन लोगों ने जब वार्ड बॉय को शव हटाने के लिए कहा, तो उसने शव उठाने के बदले एक हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर शव को गायब करने की धमकी भी दी गई.
![बिहार: पैसे नहीं मिलने पर वार्ड बॉय ने पटकी कोरोना मरीज की लाश, नाराज परिजनों ने जमकर की पिटाई Bihar: Ward boy patted corona patient's body, angry family beaten up for not getting money ANN बिहार: पैसे नहीं मिलने पर वार्ड बॉय ने पटकी कोरोना मरीज की लाश, नाराज परिजनों ने जमकर की पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/ddef49a6089a648e28dcfa5066b7d0fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है, जहां वार्ड बॉय ने पैसे नहीं मिलने की वजह से कोरोना मरीज की लाश को परिजनों के सामने जमीन पर पटक दी. इस बात से नाराज परिजनों के कोविड वार्ड में ही वार्ड बॉय की जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. बता दें कि घटना शनिवार देर रात की है.
शव हटाने के लिए मांगे थे पैसे
मिली जानकारी अनुसार कोरोना मरीज के शव को हटाने के लिए वार्ड बॉय ने परिजनों से 1 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन परिजनों ने उसे रुपये देने से मना कर दिया. इसके बाद तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. रुपये नहीं देने पर शव को गायब करने की धमकी भी दी गई.
परिजनों ने बताया कि रात के करीब दो बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद उन लोगों ने जब वार्ड बॉय को शव हटाने के लिए कहा, तो उसने शव उठाने के बदले एक हजार रुपये की मांग की. लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि ये उसका काम है, जिसकी उसे तनख्वाह मिलती है. इस पर वो भड़क गया और शव को गायब कर देने की धमकी दे दी.
अस्पताल अधीकक्ष ने कही कार्रवाई की बात
इतना ही नहीं, परिजनों के सामने उसके शव को पटक भी दिया, जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. हांलाकि बाद में वह भागने में सफल रहा. वहीं, इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. ओपी गिरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले के संज्ञान में आने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक को वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच के आधार पर दोषी पर कार्रवाई पर जाएगी.
यह भी पढ़ें -
महिला की मौत के बाद शव को सड़क पर छोड़ कर भागा ऑटो चालक, अकेला पति मदद की देखता रहा राह
Pappu Yadav Arrested: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव 'गिरफ्तार', लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का है आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)