छपरा: बिहार पंचायत चुनाव के तिथियों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव रंजिश में खूनी खेल शुरू हो गया है. ताजा मामला सूबे के छपरा का है, जहां बीती रात मौजूदा वार्ड पार्षद और भावी मुखिया प्रत्याशी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव गांव निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में की गई है.
वार्ड पार्षद की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. वहीं, पुलिस की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने को समझा बुझा कर शांत किया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी अनुसार मृतक मंगलवार की शाम किसी काम से बाहर निकला था. लेकिन वो वापस नहीं आया. रात के करीब 10 बजे पुलिस ने सूचना दी कि सद्दाम की मोबाइल फोन और बाइक सड़क किनारे पड़ी हुई है. ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आसपास के इलाके में खोजने लगे. लेकिन उस वक्त वह कहीं नहीं मिला.
इधर, बुधवार की सुबह हंसराजपुर में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में की. उसके शरीर पर तीन गोलियों के निशान थे. यह देखते ही परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि पुलिस को रात में ही शव की जानकारी मिल गयी थी, लेकिन उन्होंने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी. फिलहाल बड़ी संख्या पुलिस बल गांव में कैम्प कर रही है. इधर, सद्दाम की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.