बिहार: आरा में चौकीदार को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद SP ने भेजा जेल
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने हर किशोर राय ने मामले की जांच कराई. जांच के दौरान मामला सही पाया गया. ऐसे में एसपी हर किशोर राय के आदेश पर चांदी थाना के चौकीदार अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
आरा: बिहार के आरा से रविवार को अवैध वसूली करने के आरोप में चौकीदार को जेल भेजने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार में बीते दिनों रात के अंधेरे में बालू लदे ट्रकों के चालक से अवैध वसूली कर रहे चौकीदार का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने हर किशोर राय ने मामले की जांच कराई. जांच के दौरान मामला सही पाया गया. ऐसे में एसपी हर किशोर राय के आदेश पर चांदी थाना के चौकीदार अक्षय कुमार की गिरफ्तारी हुई, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
बता दें कि जिले के कोईलवर, बड़हरा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में आए दिन ट्रक चालकों से पैसों की वसूली का वीडियो और ऑडियो वायरल होता रहा है. हालांकि, इसको लेकर अब एसपी हर किशोर राय ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. इसी क्रम में चौकीदार अक्षय कुमार पर कार्रवाई की गई है.