Watch: तेज प्रताप यादव के यहां हुआ जलजमाव तो कंगना रनौत को कर दिया टैग, यूजर्स बोले- 'प्रेम जागृत...'
Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट से दो अलग-अलग पोस्ट किया है. दोनों में उन्होंने अपने आवास में जलजमाव को दिखाया है. पढ़िए क्या कुछ कहा है.
Tej Pratap Yadav Waterlogging: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. धार्मिक मामलों में वह ज्यादा चर्चा में रहे हैं तो मंत्री रहते हुए भी अपने अलग-अलग अंदाज से सुर्खियों में रह चुके हैं. अब एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन वजह कुछ हटकर है. मंत्री पद से हटने के बाद वह अपने आवास को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने बीते रविवार (11 अगस्त) को अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया और दिखा रहे हैं कि कैसे बारिश के बाद उनके आवास में कैसे जलजमाव हो गया है.
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "ये नजारा किसी पोखर या तालाब का नहीं बल्कि मेरे सरकारी आवास 26 एम स्टैंड रोड का है. विधायकों के आवास की ऐसी स्थिति है तो जरा सोचिए आम जनता के हालात कैसे होंगे." हालांकि सबसे दिलचस्प बात यह है कि तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट को तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी, अखिलेश यादव को तो टैग किया ही साथ ही अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को भी टैग कर दिया. इसके बाद यूजर्स मजे लेने लगे. एक यूजर ने लिखा, "तेजू भैया बताइए आपने कंगना रनौत को क्यों टैग किया है?" वहीं एक यूजर ने लिखा, "कंगना रनौत जी के प्रति प्रेम जागृत हो रहा है?"
ये नजारा किसी पोखर या तालाब का नही बल्कि मेरे सरकारी आवास 26 एम स्ट्रेंड रोड का है।विधायको के आवास की ऐसी स्थिति है तो जरा सोचिए आम जनता के हालात कैसे होगे @NitishKumar @RohiniAcharya2 @RJDforIndia @yadavtejashwi @RJDforIndia @RahulGandhi @yadavakhilesh @KanganaTeam pic.twitter.com/WqP3in8m3c
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 11, 2024
तेज प्रताप ने दो अलग-अलग पोस्ट किए
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट से दो अलग-अलग पोस्ट किया है. दोनों में उन्होंने अपने आवास में जलजमाव को दिखाया है. एक पोस्ट में वह अपने आवास के अंदर हुए जलजमाव के बीच लाठी लेकर चलते हुए दिखा रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्ट में दरवाजे से लेकर अंदर जाने तक के रास्ते पर जलजमाव की स्थिति क्या है वो दिखा रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट में लिखा, "26 स्टैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए. कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे. आप खुद सोच सकते हैं."
भवन निर्माण विभाग में कर चुके हैं शिकायत
हालांकि अपने आवास को लेकर तेज प्रताप यादव पहले भी सोशल मीडिया पर चर्चा कर चुके हैं. करीब एक महीने पहले 15 जुलाई को भी विज्ञप्ति जारी करके उन्होंने अपने आवास की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत कराया था. उन्होंने लिखा था कि ठेकेदार और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की उदासीनता के कारण आवास बदहाल है. अंदर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. बरसात के दिनों में जलजमाव होने पर सांप-बिच्छू के खतरे हैं. तेज प्रताप यादव ने भवन निर्माण विभाग में शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें- Jehanabad Stampede: जहानाबाद हादसे की तस्वीरें देखें, RJD सांसद सुरेंद्र यादव बोले- मृतकों के परिजनों को मिले नौकरी