आरा: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री की ओर से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बार बार सख्ती बरतने की चेतावनी के बावजूद लगातार पुलिसिया लापरवाही देखी जा रही है. इसका ताजा उदाहरण भोजपुर जिले में दिखा जहां हाथ में पिस्टल लेकर डांसर स्टेज पर थिरकती रही और उसके साथ युवक भी हाथ में हथियार लहराते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
वायरल वीडियो भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना इलाके बताई जा रही है. वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही हैं. उनके साथ कुछ युवक भी ठुमकें लगा रहे हैं. वीडियो में दिख रहे बच्चे नाबालिग लग रहे हैं. जो हाथ में तमंचा और राइफल लेकर डांसर के साथ फूहड़ गानों पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं.ये युवक पिस्टल डांसर के हाथों में देकर उनके साथ डांस करने में मशगुल है. बताते चलें कि हथियार लेकर नर्तकियों के साथ डांस करते हुये सरेआम फायरिंग करना आरा जिले के लिए कोई नई बात नही है. पहले भी बिना डर भय के सरेआम ठुमके लगाते हुए ऐसे विडियो कई बार वायरल हो चुके हैं. इस बार सिकरहटा थाना से महज चंद कदम की हीं दूरी पर शादी का यह कार्यक्रम था, जहां आर्केस्ट्रा में इस ठुमका का मंजर दिखा. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं.थाने से चंद कदम की दूरी पर लगता रहा ठुमका और बेखबर पुलिस सोती रही.हालांकि इस मामले पर स्थानीय पुलिस प्रशासन कुछ बोलने से इनकार कर रही है और वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.
बिहार: आरा में तमंचे पे डिस्को, हाथ में पिस्टल लेकर डांसर ने लगाए ठुमके, स्टेज पर हथियार लेकर झूमते दिखे युवक
विशाल कुमार
Updated at:
29 Nov 2020 07:32 PM (IST)
भोजपुर जिले में दिखा नजारा, जहां हाथ में पिस्टल लेकर डांसर स्टेज पर थिरकती रही और उसके साथ युवक भी हाथ में हथियार लहराते रहे.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -