Bihar Weather: बिहार के इन 14 जिलों में पटना IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले 3 दिनों का मौसम जानें
Bihar Weather Update: सोमवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान बक्सर और भोजपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में भी हीट वेव का प्रकोप जारी रहा. भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे.
Bihar Weather News 11 June 2024: बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव से लोग परेशान हैं. अभी अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी 14 जून तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. खासकर दक्षिण बिहार के सभी जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. 15 या 16 जून से मौसम कुछ बदल सकता है. राज्य के कई जिलों में वर्षा के साथ-साथ गर्मी से राहत मिल सकती है.
आज मंगलवार (11 जून) को राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भाग के 14 जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है. इनमें 14 जिलों में औरंगाबाद, गया, सासाराम, भभुआ, बक्सर, भोजपुर और अरवल के अलावा राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय एवं जहानाबाद शामिल है. इन जिलों में अति भीषण गर्मी के साथ अत्यधिक हीट वेव की चेतावनी दी गई है.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
उधर दक्षिण पूर्व भाग के मुंगेर, जमुई और बांका में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हीट वेव की चेतावनी दी गई है. उत्तर बिहार में भी उत्तर पश्चिम भाग के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले में अधिक गर्मी रहेगी. इन सब के बीच आज मंगलवार को किशनगंज, सुपौल और अररिया में हल्की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का संभावना है.
बीते सोमवार को भी राज्य के दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों और उत्तर बिहार में हीट वेव के साथ भीषण गर्मी की स्थिति रही. पटना सहित 20 जिलों में हीट वेव दर्ज किया गया. पटना में रविवार की अपेक्षा 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. हालांकि पटना में हीट वेव का प्रकोप जारी रहा. भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे.
राज्य का सबसे अधिक तापमान बक्सर और भोजपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को राज्य के नौ जिलों में 44 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'एक करोड़ दो... नहीं तो पूर्णिया छोड़ दो', रंगदारी के मामले में सांसद पप्पू यादव पर FIR दर्ज