Bihar 12 People Died from Lightning: बिहार के कई जिलों में हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. इस बीच आसमान से कहर बनकर बिजली भी गिर रही है. सोमवार (08 जुलाई) की शाम की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में बिहार के सात जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई.


जुलाई में वज्रपात से अब तक 42 लोगों की गई जान


उधर, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई से अब तक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मरने वाले लोगों की संख्या 42 हो गई है. इनमें से 10 लोगों की मौत रविवार को और नौ लोगों की मृत्यु बीते शनिवार को हुई है.


24 घंटे में इन सात जिलों में हुई लोगों की मौत


वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार (08 जुलाई) को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से जमुई और कैमूर में तीन-तीन, रोहतास में दो, सारण, सहरसा, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई इन मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह से सतर्कता बरतें और खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें.


इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में पेश की गई नवीनतम बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 2022 में वज्रपात से संबंधित 400 मौतें हुईं. वज्रपात से सबसे अधिक 46 मौतें गया में हुईं. इसके बाद भोजपुर में 23, नवादा और बांका में 21-21, औरंगाबाद में 20 और नालंदा और कैमूर में 18-18 लोगों की जान गई.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update Today: किशनगंज, अररिया, सीवान समेत 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पटना IMD की चेतावनी देखें