Bihar Weather Today: घर से निकलने से पहले जान लें बिहार का मौसम, IMD ने बताया किन इलाकों में होगी बारिश
Bihar Weather Update: आज राजधानी पटना में भी बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की भी संभावना है. जानिए आज प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम.
Bihar Weather News 28 August 2024: बिहार का मानसून धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. गुरुवार (29 अगस्त) के बाद से अगले 5 से 6 दिनों तक राज्य का मानसून पूरी तरह कमजोर होता दिख रहा है. हालांकि आज (बुधवार) कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज राज्य के छह जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन छह जिलों में सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका शामिल है.
राजधानी पटना में कैसा रहेगा मौसम? (Weather in Patna Today)
वहीं उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग के कुछ-कुछ जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है. वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. आज राजधानी पटना में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर पश्चिम झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके प्रभाव से आज और कल तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. वहीं दक्षिणी इलाकों में तापमान में गिरावट होगी. हालांकि शुक्रवार से राज्य के तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना बन रही है. मानसून की सक्रियता में भी काफी कमी आएगी.
बीते मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के दक्षिणी भाग में मानसून सक्रिय रहा लेकिन उत्तरी भाग में कुछ-कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हुई. हालांकि मानसून कमजोर रहा. जमुई में सबसे अधिक 72 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं नालंदा में 71.2 मिलीमीटर, नवादा में 61.2, गया में 47.4, अरवल में 46.4, भोजपुर में 34.2 और शेखपुरा में 29.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है.
सीतामढ़ी में 36 डिग्री तक रहा अधिकतम तापमान
राजधानी पटना, जहानाबाद, गोपालगंज, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, कैमूर, बांका, मुंगेर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और लखीसराय में भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मंगलवार को जमुई, नालंदा, नवादा और गया में सक्रिय रूप से वर्षा हुई और पूरे दिन बादल छाए रहे. पटना में अधिक वर्षा नहीं हुई, लेकिन पूरे दिन बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहे. तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट हुई. पटना का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 36 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में 31 से 32 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Araria News: युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तारी के साथ 5 की पहचान हुई