Bihar Weather: बिहार में आंधी-पानी के आसार, ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना, रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Today 29 March 2023: मौसम विभाग की ओर से आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी चेतावनी दी है कि वे सावधानी बरतें. दो अप्रैल से राहत मिल सकती है.
पटना: मार्च के महीने में अंतिम समय में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. इसी महीने कुछ दिन पहले सावन-भादो जैसा मौसम हो गया था. अब फिर कुछ ऐसा ही संकेत मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) की ओर से जानकारी दी गई कि आज बुधवार से अगले 24 घंटे में बिहार में मध्यम स्तर की बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना है. 30 और 31 मार्च को प्रदेश के कई स्थानों पर वर्षा हो सकती है. रामनवमी 30 मार्च को है और मौसम खराब रहा तो जिन जगहों पर व्यापक रूप से तैयारी की गई है वहीं असर पड़ सकता है.
मौसम विभाग की ओर से आम लोगों और किसानों को चेतावनी दी गई है कि वे सावधानी बरतें. खेत में काम करने के दौरान किसान सावधान रहें. मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च को बिहार के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भागों के कुछ-कुछ स्थानों पर तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. एक अप्रैल को पूरे बिहार में मौसम की स्थिति बेहद खराब हो सकती है. एक अप्रैल को प्रदेश में कहीं-कहीं 50 से 60 एमएम तक बारिश हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. ओलावृष्टि भी हो सकती है. दो अप्रैल को मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है.
सबसे ज्यादा किसान होंगे प्रभावित
बताया जाता है कि इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान होने वाले हैं. आम और लीची की फसल को नुकसान हो सकता है तो वहीं रबी फसल की कटाई या जो खलिहान में अनाज रखे हुए हैं वह खराब हो सकते हैं. मौसम विभाग ने निर्देश दिया है कि अगर फसल की कटाई नहीं हुई है उसे आज ही कर लें और सुरक्षित स्थानों पर रख दें. जो फसल खलिहान में है उसे भी सुरक्षित स्थानों पर रख दें. अगर भंडारण की व्यवस्था नहीं है तो तिरपाल से फसलों को ढक दें.
आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट
मौसम विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर मौसम खराब है तो पशुओं को लेकर भी अलर्ट रहें. खेतों में या खुले में न छोड़ें. वज्रपात से नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो चुका है. आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 30 मार्च और एक अप्रैल को 24 घंटे खुला रहेगा. पूरे बिहार के मौसम की पल-पल जानकारी ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद में बिना हेलमेट के भाग रहे युवक को पुलिस ने मार दी गोली, पिता ने बताया कैसे हुई पूरी घटना