Bihar Weather Today: बिहार में ठंड के बीच मौसम में बदलाव, सुबह-सुबह पटना सहित इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट
Bihar Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से चेतावनी दी गई है कि आज (सोमवार) सुबह 5:32 से 9:36 के बीच हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. तापमान तीन से चार डिग्री गिर सकता है.
Weather News 09 December 2024: बिहार में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विभाग (Patna IMD) की ओर से रविवार (08 दिसंबर) और सोमवार (09 दिसंबर) को राज्य के दक्षिणी एवं उत्तरी भागों के कुछ जिलों में वर्षा होने का संकेत दिया गया था. हालांकि बीते रविवार को कई जिलों में सिर्फ घना कुहासा ही छाया रहा. आज (सोमवार) सुबह पटना सहित पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आज कहां-कहां बारिश की संभावना?
पटना के अलावा भोजपुर, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से चेतावनी दी गई है कि सोमवार की सुबह 5:32 से 9:36 के बीच हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके साथ ही तापमान तीन से चार डिग्री गिर सकता है. आज पटना सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में धूप निकलने की संभावना नहीं है.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
बीते रविवार (08 दिसंबर) को पटना मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज जिन जिलों में वर्षा नहीं होगी वहां कुहासा देखने को मिल सकता है. अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और बांका में घना कुहासा छाया रहेगा. वहीं दूसरी ओर जिन जिलों में बारिश का संभावना है अगर वहां वर्षा होती है तो ठंड में भी बढ़ोतरी होगी.
रोहतास में 7.5 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
पटना में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में सबसे अधिक तापमान गया में 28.01 डिग्री सेल्सियस रहा जो शनिवार की अपेक्षा एक डिग्री ज्यादा है. सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. ज्यादातर जिलों में 10 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 70th BPSC Exam: 13 दिसंबर को होगी 70वीं बीपीएससी की परीक्षा या बढ़ेगा समय? आयोग ने दिया जवाब