Bihar Weather Alert: बिहार में काल बना वज्रपात, एक दिन में आकाशीय बिजली से 18 लोगों की मौत
Thunderclap News: बिहार में वज्रपात का कहर जारी है. मिली जानकारी के अनुसार एक दिन में आकाशीय बिजली से कई लोगों की जान चली गई है.
Bihar Weather Alert: बिहार में बारिश जानलेवा साबित हो रही है. आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई. भागलपुर में चार, बेगूसराय-जहानाबाद में तीन-तीन व्यक्ति की मौत हुई है. मधेपुरा-सहरसा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, काराकाट, वैशाली, छपरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक 8 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने के संभावना को देखते हुए वह खेतों में ना रहे, सड़कों पर न रहे. किसी पक्के मकान में रहें.
बिहार में आकाशीय बिजली का कहर
बिहार में मानसून अब लोगों के लिए आफत बन गया है. एक महीने पहले जहां भीषण गर्मी लोगों की जान ले रही थी. वहीं, अब मानसून में भी लोगों की जान जा रही है. बिहार में मानसून की बारिश ने लोगों को जानलेवा गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन दूसरी तरफ आकाशीय बिजली का कहर लोगों की जान ले रहा है. बिहार में शुक्रवार को बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई.
वज्रपात को लेकर अलर्ट
बता दें कि उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं , काले बादल आसमान में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना भी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बारिश के दौरान घरों से कम निकलने और पक्के घरों में रहने की बात कही है. वहीं, वज्रपात होने की स्तिथि में खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें. खुले हुए खिड़की, दरवाजे या मेटल के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें.
ये भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ को लेकर एक्शन में मोदी सरकार, केंद्र ने बनाया 'मास्टर प्लान'