(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather Update: 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, पटना में हल्की बारिश, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Bihar Weather Today News: बारिश के बाद गुरुवार को पटना समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट आई है. गुरुवार को सारण के मशरख में सबसे अधिक 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
Weather in Bihar: बिहार में बारिश के बाद कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है. गुरुवार को पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की वर्षा के संकेत हैं. वहीं सात जिलों में भारी बारिश होगी. इन सात जिलों में खगड़िया, नवादा, मुंगेर, बेगूसराय, भोजपुर, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. येलो-अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.
छपरा के मशरख में सबसे अधिक बारिश
गुरुवार को छपरा (सारण) के मशरख में सबसे अधिक 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई. पूसा में 112.7, वैशाली में 106.6, दरभंगा के बेनीबाद में 78, झाझा में 72.4, गोपालगंज के बरौली में 70.4, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 70.2, मीनापुर में 63.4, नवादा के रजौली में 62, सीतामढ़ी में 60.4, मोतिहारी में 60.2, मधुबनी के झंझारपुर में 60 और शिवहर में 58.2 मिमी वर्षा दर्ज रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी में महज 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
बताया जाता है कि मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक, हरदोई, डेहरी, जमशेदपुर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) क्षेत्र की ओर गुजर रहा है. चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र झारखंड एवं इसके आसपास बना हुआ है. इनके प्रभाव से पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में वर्षा की स्थिति बनी हुई है.
ब्लू जोन में बिहार के कई जिले
मौसम विज्ञानी के अनुसार, बिहार के कई जिलों को ब्लू जोन में रखा गया है. इन जिलों में 60 फीसद से अधिक वर्षा हुई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कैमूर और जमुई में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. ये सभी जिले ब्लू जोन में हैं.
यह भी पढ़ें-