Bihar Weather Today: प्रदेश में मौसमी प्रभावों को देखते हुए पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है. बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश और मेघ गर्जन के भी आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में पछुआ हवा से ठंड के प्रभाव के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने वाला है. इसके प्रभाव से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. देखें क्या है मौसम का ताजा हाल.


कल के बाद सामान्य होगा मौसम


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. एक-दो जगहों पर घने स्तर का कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग का कहना है कि चार फरवरी के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. बेगूसराय का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे आने के साथ 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आने के कारण 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जहरीली शराब पर ‘जहरीले बोल’! नीतीश कुमार की पार्टी ने कहा- पीएंगे तो मरेंगे ही, जनसंख्या भी कम होगी, VIDEO 


इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी  


पटना, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, गया, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद के अधिकांश भागों में गुरुवार को मेघ गर्जन, बिजली चमकने व मध्यम स्तर के बारिश के आसार हैं. जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और बांका के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, नालंदा, नवादा और लखीसराय में ओले गिरने के आसार हैं.


यह भी पढ़ें- किसानों के लिए काम की खबर: बिहार में हो रही कश्मीरी, रेड और थाई एप्पल किस्म की बेर की खेती, कमा सकते हैं लाखों रुपये