Bihar Weather Today: ‘असानी’ चक्रवात (Asani Cyclone) को लेकर मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बिहार में इसका सीधा असर नहीं होगा. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में आया तूफान चक्रवात में बदल गया है. ऐसे में प्रदेश में पुरवा के कारण 18 जिलों में शुक्रवार तक हल्की या मध्यम स्तर की बारिश को सकती है. इसके साथ मेघ गर्जन और बिजली भी चमकेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक बारिश 88 मिमी दर्ज की गई है. इसके अलावा सुपौल के बौसा में 81.4, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 65.8, मधुबनी के झंझारपुर में 61, सुपौल में 44.2, समस्तीपुर के पूसा में 32.2, दरभंगा के कमतौल में 30.4, समस्तीपुर के रोसड़ा में 15, मधुबनी के सौलीघाट में 14, सीतामढ़ी के बेलसंड में 13.4 और गया के टेकारी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
सबसे गर्म स्थान रहा गया
सोमवार की सुबह प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहाना रहा. पटना समेत कई जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश भी हुई. प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा. 38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान गया रहा. इसके अलावा राजधानी पटना की बात करें तो सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिन के तापमान में अभी खास बदलाव नहीं
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी पूरे प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. दिन के तापमान में अगले दो से तीन दिनों में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश ने कह दी ‘मन की बात’, धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात को बताया खास