Bihar Weather Today 19 May: उत्तर बिहार में कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं तो वहीं कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना समेत नौ जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. अगर आज की बात करें तो कई जिलों में गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. हालांकि उत्तर बिहार के 12 जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. ऐसे में यहां तापमान थोड़ा कम हो सकता है.


12 जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. बीते बुधवार को बांका, जमुई और भागलपुर जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई.


अगले दो से तीन घंटे में यहां होगी बारिश


मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह 6.52 मिनट पर बताया कि अभी से अगले दो से तीन घंटों में कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में भोजपुर और बक्सर शामिल हैं. मेघ गर्जन के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. तेज हवा चलने के साथ और वज्रपात की भी संभावना है. हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.


आज कहां पड़ेगी गर्मी?


बुधवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान औरंगाबाद रहा. यहां 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बक्सर में 43.8, रोहतास के डेहरी में 43.6, नवादा में 43.4, गया में 43.9, जमुई में 41.4, बांका में 40.8 जबकि पटना और नालंदा जिले के हरनौत में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा और गया में तीखी गर्मी के साथ लू की स्थिति भी बनी रही. आज भी कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. राजधानी पटना, औरंगाबाद, गया, सिवान, बक्सर में तापमान 43 से 44 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान है.


लू चलने की संभावना


मौसम विभाग ने बिहार के दक्षिणी भागों के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले में अलर्ट जारी किया है. यहां लू चलने को लेकर चेतावनी दी है. दिन के तापमान में अगले 48 घंटों कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.


यह भी पढ़ें- 


सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने कराया एडमिशन, पढ़ें क्या कहा


Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक की आ गई तारीख! नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया समय