Bihar Weather Forecast: बिहार में पछुआ हवा के चलते लगातार मौसम में बदलाव जारी है. पिछले 24 घंटों की बात करें पटना के न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि हुई है और 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 28.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का गर्म स्थान रहा. वहीं 24 फरवरी को प्रदेश दक्षिण-पूर्व हिस्से के भागलपुर, बांका, खगड़िया, जमुई या मुंगेर के एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
दिन में गर्मी तो रात में ठंड का अहसास
प्रदेश में इन दिनों लोगों को दिन में गर्मी तो रात में ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा है. अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान भी साफ रहेगा. 26 फरवरी से प्रदेश के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच एवं औसत अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर तेजस्वी यादव ‘नाराज’, RJD के कार्यक्रम में दिया बड़ा बयान
प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें
पटनाः अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम मुख्यतः साफ है.
भागलपुरः अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए हैं.
गयाः यहां अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां धूप खिली है. मौसम भी साफ है.
पूर्णियाः अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम मुख्यतः साफ रहेगा.
मुजफ्फरपुरः अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां भी धूप खिली है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नहीं थम रहा नशे का ‘कारोबार’, गोपालगंज में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश