Bihar Weather Alert: तपती गर्मी से फिलहाल नहीं मिलने वाली राहत, अभी और चढ़ेगा पारा, टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड
दक्षिण बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले के एक-दो स्थानों पर सोमवार को लू अथवा उष्ण लहर बहने की संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्म और शुष्क हवा का प्रवाह बना रहेगा.
Bihar Weather Alert: बिहार के लोगों को फिलहाल तपती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अभी राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो प्रदेश भर में सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है, जिसकी गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की है. ऐसे में बिहार में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं.
शुष्क हवा का बना रहेगा प्रवाह
तापमान में बढ़ोतरी के कारण दक्षिण बिहार में गर्म और शुष्क हवा का प्रवाह बना रहेगा. इन मौसमी गतिविधियों के कारण रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, सोमवार यानी 25 अप्रैल, 2022 को दक्षिण बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले के एक-दो स्थानों पर लू अथवा उष्ण लहर बहने की संभावना है.
बक्सर में सबके अधिक गर्मी
गौरतलब है कि 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इनमें प्रमुख स्थान है चनपटिया- 18.2 मिलीमीटर, रामनगर- 14.2 मिलीमीटर, हायाघाट- 13.2 मिलीमीटर, दरभंगा- 10.6 मिलीमीटर, सैयदपुर- 9.6 मिलीमीटर, वाल्मीकिनगर 5.4 मिलीमीटर इत्यादि. बीते 24 घंटे में बिहार में सबसे कम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज की गई है. वहीं, पूरे बिहार में सर्वाधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें -