Weather Today: प्रदेश में तीन फरवरी को पटना समेत 30 जिलों में मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, चार फरवरी को जमुई, मुंगेर, बांका, कटिहार में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग, पटना (Meteorological Department, Patna) ने इन जगहों को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
शुष्क बना रहा प्रदेश का मौसम?
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना के पारे में बदलाव देखने को मिला. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री की गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. पटना और गया में सुबह में कोहरे के कारण 50 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई. गया के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: विधान परिषद चुनाव के लिए जेडीयू की ओर से 11 सीटों पर ये हो सकते हैं प्रत्याशी, देख लें पूरी लिस्ट
दिल्ली की तुलना में अररिया ठंडा
प्रदेश में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह जारी है, ऐसे में 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. 48 घंटे बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी हवा चलेगी. राज्य के पश्चिमी भागों में मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने के आसार हैं. 6.9 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया सबसे ठंडा शहर रहा. यह दिल्ली के सफदरजंग की तुलना में भी कम ठंडा शहर रहा. सफदरगंज का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री दर्ज किया गया.
बिहार में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बाद छाए हैं. वहीं मौसम मुख्यतः साफ है. मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा