Bihar Weather Alert: पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Today: 20 से अधिक जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं. मंगलवार को कई जिलों में धूल भरी हवा चली तो कहीं पर दिन में बादल छाए रहे.
![Bihar Weather Alert: पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट Bihar Weather Alert: Rain in bihar by strong wind and thunder Patna Meteorological Department issued alert for 48 hours ann Bihar Weather Alert: पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/2f66494bbf32f6bb79357c85c5c2f22c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather News 25 May 2022: प्रदेश में प्री मानसून (Pre Monsoon) का रंग दिख रहा है. मंगलवार की रात एक बार फिर मौसम बदल गया. पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज हवा के बारिश हुई और बिजली भी चमकी. इसके बाद मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया. रात के अलावा मंगलवार को दिन में भी कई जिलों में मौसम बदला-बदला सा रहा. बादल छाए रहे और धूल भरी हवा भी चली. इधर, पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) ने 48 घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.
जिन जिलों में आज बुधवार को बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, गया, नवादा, वैशाली, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, बांका, जहानाबाद, भागलपुर और सहरसा शामिल है. इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहेगा.
रोहतास का डेहरी रहा सबसे अधिक गर्म
आज बिहार के छह जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में तापमान बढ़ सकता है. बीते मंगलवार को सबसे अधिक तापमान रोहतास जिले के डेहरी में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बाकी सभी जिलों में औसतन तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
मंगलवार को सबसे अधिक बारिश बांका के घुरैया में 42.4 मिलीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा सुपौल के भीम नगर में 35.8, बीरपुर में 17, मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में 30.2, अररिया जिले के जोकिहाट में 23.2 समेत कई जिलों में वर्षा हुई. समस्तीपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, नवादा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, शिवहर, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गया जहानाबाद और पटना जिले एक दो स्थानों पर काले बादल छाए रहे और हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
इन कारणों से मौसम में हो रहे हैं बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार के उत्तरी भागों में अभी भी पूर्वी एवं दक्षिण हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है. झारखंड राज्य के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटों में बिहार के उत्तरी भागों में आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. साथ ही हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)