Bihar Top Cities Weather and Pollution Report Today: बिहार में तापमान के साथ-साथ प्रदूषण में भी काफी बदलाव आ रहा है. प्रदेश में एक बार फिर पछिया हवा तेज हो गयी है. आने वाले दिनों में पारा गिरने की संभावना है लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण पर कोई भी कंट्रोल नहीं दिख रहा है. हालांकि पटना में कुछ सुधार हुआ है जो पहले बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया था. ठंड बढ़ने के साथ परेशानी और बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते से प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी. आइये देखते हैं कि बिहार के बड़े शहरों में कैसा है आज मौसम का मिजाज?
पटना
पटना में आज सुबह कोहरा या धुंध छाई रहेगी. वहीं तापमान की बात करें तो सोमवार की तरह मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 दर्ज किया गया है.
गया
गया में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है और 184 है.
भागलपुर
भागलपुर में मौसम में परिवर्तन हुआ है. तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 के साथ मध्यम है.
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में भी तापमान गिरा है. आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री और मिनिमम तापमान 17 रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध यहां भी छाए रहने का अनुमान है. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब स्तर पर है. आज एक्यूआई 283 है.
ये भी पढ़ें-