(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज वज्रपात की संभावना, राजधानी में छाए रहेंगे आंशिक बादल, बूंदाबांदी के आसार
Bihar Weather Forecast: प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना है. सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी चंपारण और किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा के आसार हैं.
Bihar Weather News: बिहार के 14 जिलों में आज वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी पांच दिनों तक प्रदेश में मानसून का प्रभाव दिखेगा. अगले 24 घंटों के दौरान जिन जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है उनमें वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया और सहरसा शामिल हैं. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार हैं.
प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह
पटना मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना है. गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह के बीच वाल्मीकिनगर में सबसे अधिक वर्षा हुई है. 152.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 42.6 मिमी, भागलपुर में 37.7 मिमी, दरभंगा में 33.4 मिमी, लालबेगियाघाट में 21.6 मिमी वर्षा हुई है. इसके अलावा चनपटिया में 19.8, बगहा में 19, बांका के बौंसी में 18.2, सुपौल के बसुआ में 13.6 मिमी और बांका में 13.4 मिमी वर्षा हुई है.
बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 07.10.2022 pic.twitter.com/fYUxDuHi7S
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 7, 2022
यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को दिया खुला चैलेंज, कहा- अगर बर्बाद ही करना है तो...
सोमवार को भारी बारिश की संभावना
मानसून ट्रफ रेखा आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों से तेलगांना में बने हुए चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिमी मध्यप्रदेश, पश्चिम उत्तरप्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक गुजर रही है. इसके प्रभाव से राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बादल छाए रहने के साथ अन्य जिलों में मेघ गर्जन व बिजली चमकने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, किशनगंज जिले में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: प्रशांत किशोर का लालू परिवार पर निशाना, तेजस्वी 9वीं फेल और उपमुख्यमंत्री, आपका बच्चा चपरासी भी बनेगा?