Bihar Weather Report: तेज हवा और बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत, आज 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी
24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई है. बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.
Weather News: बिहार के कई जिलों में बारिश और तेज हवा बाद प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी पटना के लोगों को भी शनिवार को गर्मी से राहत मिली. आज भी दक्षिण बिहार के जिलों में तेज हवा चलने के बाद थोड़ी राहत और मिल सकती है. वहीं मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की ओर से 9 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज में तेज हवा लगभग 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ चलेगी. इसके साथ ही मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है. शेष उत्तर बिहार के जिलों में भी तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और बारिश होने की संभावना है.
दो से तीन डिग्री तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे के दौरान भी बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के तेज हवा चलेगी. ऐसे में मेघ गर्जन, ओलावृष्टि एवं बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.
डेहरी में रहा सबसे अधिक तापमान
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. ठाकुरगंज में 56.2, किशनगंज में 39.8, तैयबपुर में 39, रुपौली में 38.2, पूर्णिया में 33.4 और ढेंग्रांघाट में 28.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इस दौरान कई स्थानों पर मेघ गर्जन भी हुआ. बिहार में सबसे अधिक तापमान डेहरी में 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गया और औरंगाबाद में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सभी जिलों के तापमान में भारी गिरावट देखी गई और 40 डिग्री से कम तापमान रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बनने से पहले ही आंधी और पानी में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1710 करोड़ की लागत से होना है पूरा