Bihar Weather Forecast: उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह बिहार में अब ठंड का अहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बिहार में मौसम शुष्क रहा. लगातार उत्तर-पश्चिमी हवा बहने से राज्य के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी पटना में गुरुवार को बीते छह महीने में पारा अपने न्यूनतम स्तर पर रहा. बीते छह महीने में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.


30 अक्टूबर शनिवार के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में साफ रहेगा. अन्य जिलों में भी मौसम साफ रहेगा.अधिकतम और न्यूनत दोनों तापपान में कमी आ सकती है. दो नवंबर तक मौसम शुष्क रह सकता है.   


बिहार में लोगों को होने लगा ठंड का अहसास
दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में दिख रहा है. इस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. लोगों को सुबह में और रात में ठंड महसूस होने लगी है. अल सुबह तो राजधानी पटना के साथ कई जिलों में हल्का कुहासा भी दिखने लगा है. ऐसे में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा के निरंतर प्रवाह के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.


पटना में एक सप्ताह के तापमान पर एक नजर (अधिकतम/न्यूनतम- डिग्री सेल्सियस में)



  • 29 अक्टूबर- 28/16

  • 30 अक्टूबर- 28/16

  • 31 अक्टूबर- 28/15

  • 01 नवंबर- 28/15

  • 02 नवंबर- 28/16

  • 03 नवंबर- 27/16

  • 04 नवंबर- 27/16


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में चोरों का आतंक, एक साथ दो दुकानों में की चोरी, तीसरे का तोड़ नहीं पाए शटर