पटना: बिहार के 20 जिलों में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में बांका सूबे का सबसे ठंडा शहर रहा. हालांकि बुधवार को मौसम साफ था. गुरुवार को भी मौसम के साफ रहने का अनुमान है. बिहार में धूप की वजह से ठंड से राहत मिली है. हालांकि शाम होते ही तापमान में गिरावट होती है जिसके कारण ठंड सताने लगती है. बांका में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया है.


बिहार के कई शहरों में 10 डिग्री से कम तापमान


मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार के लिए भी हालांकि ये येलो अलर्ट जारी था. अनुमान है कि राज्य के तापमान में एक बार फिर से गिरावट हो सकती है. उत्तर पश्चिम बिहार की तरफ से बर्फीली हवाओं के कारण कनकनी की स्थिति रहेगी. वहीं बुधवार को बांका का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं गया और सबौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 5.6 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया में 5.4 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 6.1 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 6.4 डिग्री सेल्सियस, पश्चिमी चंपारण में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.


पटना में मौसम सामान्य


पटना में भी मौसम सही रहा. धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिली. बुधवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. गुरुवार को भी तापमान ऐसा ही रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. गुरुवार को सूबे में मौसम सही रहेगा. फिलहाल तापमान दिन का सामान्य है. धूप के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी रही है. हालांकि शाम होते ही कनकनी की स्थिति रही. बिहार में फिलहाल मौसम को लेकर राहत है. धूप निकलने के कारण तापमान ठीक है. शीतलहर से भी लोगों को राहत मिली है.