Bihar Weather: मानसून के कमजोर होते ही मधुबनी में 37 डिग्री पहुंचा पारा, बिहार में अभी कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया
Weather Update: 24 सितंबर या उसके बाद से एक बार फिर राज्य के कुछ जिलों में खासकर उत्तरी बिहार में बादल बनने के साथ मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. पढ़िए मौसम विभाग की रिपोर्ट.
![Bihar Weather: मानसून के कमजोर होते ही मधुबनी में 37 डिग्री पहुंचा पारा, बिहार में अभी कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया Bihar Weather Forecast 19 September 2024 Monsoon is Weak in Bihar Temperature Reached 37 Degree in Madhubani ANN Bihar Weather: मानसून के कमजोर होते ही मधुबनी में 37 डिग्री पहुंचा पारा, बिहार में अभी कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/6d48db1109b160566484caed84fc16d51713230321261169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून के कमजोर होते ही प्रदेश का पारा बढ़ने लगा है. पिछले तीन-चार दिनों तक हुई वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली थी लेकिन अगले कुछ दिनों तक अब राज्य के किसी भी जिले में वर्षा की कोई संभावना नहीं बन रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बीते बुधवार (18 सितंबर) को जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मधुबनी में 37.6 डिग्री सेल्सियस पारा रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 24 सितंबर या उसके बाद से एक बार फिर राज्य के कुछ जिलों में खासकर उत्तरी बिहार में बादल बनने के साथ मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आद्रता वाली हवाएं आएंगी लेकिन इन हवाओं में उतनी क्षमता नहीं है कि घने बादल बन सकें. इस कारण राज्य के सभी जिलों में आज (19 सितंबर) से अगले पांच दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी. आसमान साफ रहने के कारण धूप तेज होगी. सुबह और शाम में राहत मिलेगी.
चार जिलों में हुई हल्की और मध्यम स्तर की बारिश
मौसम विभाग की ओर से किसी जिले में बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई थी. बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में प्रदेश के चार जिलों में वर्षा दर्ज की गई. भभुआ में 30.6 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई जबकि रोहतास में 10.2 मिलीमीटर, बक्सर में 9.6 और औरंगाबाद में 9.02 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. इन जिलों के अधिसंख्य स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है.
उधर मानसून के कमजोर होने के साथ-साथ राज्य के तापमान में भी वृद्धि हुई है. राजधानी पटना में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई. 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान रोहतास में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य का औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग', नवादा की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)