Weather News Today: जनवरी खत्म होने में अब मात्र कुछ ही दिन शेष हैं. हालांकि मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है. पछुआ का असर बढ़ गया है. इससे एक दो दिन में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. राजधानी पटना में बुधवार की सुबह कोहरे का प्रभाव रहेगा. दिन चढ़ने के साथ मौसम में सुधार होगा. इसी तरह अन्य जिलों में भी रहेगा. 


कुछ दिन और पड़ेगी ठंड


पटना मौसम विभाग ने कहा है कि अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मंगलवार को प्रदेश में बारिश नहीं हुई. बुधवार की सुबह बादल छाए रहेंगे और कुहासे का प्रभाव बना रहेगा. मंगलवार को जीरादेई (सिवान) बिहार का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. वहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान पूर्णिया में 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शतरंज का यह खिलाड़ी रियल लाइफ में ‘हीरो’, जानें छपरा के इस छात्र को PM नरेंद्र मोदी ने क्यों किया सम्मानित


प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें


पटनाः अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बीते मंगलवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.4 और अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.


भागलपुरः अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


गयाः यहां अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


पूर्णियाः अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम मुख्यतः साफ रहेगा.


मुजफ्फरपुरः अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए हैं. दिन में धूप निकलेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 2022: ध्यान दें छात्र! समस्तीपुर में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्र, देखें जानकारी, नहीं तो भारी पड़ेगी लापरवाही