Bihar Weather Forecast: बिहार में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी, दो दिनों तक राहत नहीं, गया में 2.9 डिग्री पहुंचा तापमान
Bihar Cold Wave: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. रविवार को सबसे ज्यादा ठंडा दिन घोषित किया गया है. इस साल जनवरी में ठंड ने बीते 26 से 28 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी है. बर्फीली और ठंडी हवाओं के कारण सूबे में शरीर गलाने वाली ठंड पड़ रही है. इस मौसम में लोग बाहर निकलने से कतरा रहे. यातायात भी प्रभावित है. दृश्यता कम होने के चलते ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो रही हैं. कुछ कैंसिल भी हैं. आठ से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. राज्य के कई इलाकों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बीते 24 घंटे के न्यूनतम तापमान ने बीते चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. रविवार को गया में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दो दिनों तक कड़ाके की होगी ठंड
मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 जनवरी से तापमान में बदलाव होगा. ठंड कम होने के आसार हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया है. कहा जा रहा कि बारिश होने की संभावना है. अगर बारिश होती है तो ठंड कम हो जाएगी. फिलहाल आने वाले दो दिनों तक बिहार में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे से जीवन अस्त व्यस्त रहेगा. रविवार को गया का न्यूनतम पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल जनवरी में ठंड ने वैसे भी बीते 26 से 28 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
शीतलहर से सहमे लोग
इधर, शीतलहर से लोगों की हालत खस्ता है. सभी अपने घरों में दुबके हैं. लोगों को सावधान रहने और ठंड से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. उधर, मुंगेर, बांका और भागलपुर जैसे शहरों में लोगों की हालत खराब है. बर्फीली हवा के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया है. ठंड के ही चलते इन जिलों में स्कूल बंद की तिथि को भी बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी, जानें गया, भोजपुर समेत बिहार के अन्य जिलों के भाव