Weather News Today: राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में कोहरा जारी रहेगा. सुबह में काफी ठंड रहेगा लेकिन दोपहर में धूप निकलती रहेगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी. बीते सोमवार को शाम ढलते ही तापमान में गिरावट आई. सूर्यास्त के बाद इतनी तेजी से पारा गिरा की लोगों को खुले में रहना मुश्किल हो गया. रात आठ बजे के बाद ही शहर के बाजारों एवं सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. नौ बजे तक तो शहर के सभी मुख्य बाजार खाली हो गए. कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते दिखे.
अभी एक सप्ताह तक ऐसे ही रहेगा मौसम
वर्तमान में पूरा प्रदेश कोहरे की चादर से ढक गया है. अभी इस तरह की स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहने की उम्मीद है. पिछले दिनों की बारिश के बाद इस तरह की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की मानें तो वर्तमान में पछुआ की गति भी काफी धीमी पड़ गई है. फारबिसगंज राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें- IPS Shivdeep Lande: 'सिंघम' ने संभाली कोसी रेंज की कमान, SP लिपि सिंह ने किया स्वागत, पढ़ें- अधिकारी ने क्या कुछ कहा
राजधानी में न्यूनतम तापमान रहा 10.4 डिग्री सेल्सियस
सोमवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाल्मीकि नगर में सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, वहां पर 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा की गति मात्र पांच किलोमीटर रिकॉर्ड की गई. वहीं शहर की हवा में आर्द्रता 69 फीसद रिकॉर्ड की गई.
आज कैसा रहेगा तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में धूप निकलेगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. यहां भी कोहरा छाया है. दिन में मौसम साफ रहेगा.
गया में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में कोहरा रहेगा. दिन में धूप निकलेगी. मौसम मुख्यतः साफ है. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 21 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री तक जाने का अनुमान है. पूर्णिया में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है. पूर्णिया में कोहरा छाया है. हालांकि मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप निकलेगी.
यह भी पढ़ें- NMCH में फिर 72 डाॅक्टर और स्टूडेंट मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 168, अधिकांश घरों में क्वारंटाइन