Bihar Weather Update: मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट के बीच गुरुवार को प्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश हुई. वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. पटना समेत प्रदेश के जहानाबाद, गया, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर और बेगूसराय जिले के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो अभी राजधानी समेत प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रहेंगे.


मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में अगले 24 घंटे तक इसी तरह की स्थिति रहेगी. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. बिहार के दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है. रात में मध्यम स्तर के बादल छाए रहेंगे.


यह भी पढ़ें- Katihar News: महिला यात्री ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म, स्टेशन पर बंटने लगा लड्डू, लोगों ने कहा- वाह! बधाई हो, लक्ष्मी आई है


गुरुवार को गिरे ओले, हल्की बारिश हुई


इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. हल्की बूंदाबांदी और बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग की कहा है कि 26 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव होगा. अगले सप्ताह से अधिकतम तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में 'येलो-अलर्ट’ जारी किया गया है.


प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा नवादा


मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव 48 घंटों तक बने रहने के आसार हैं. अगर बीते गुरुवार को तापमान की बात करें तो बिहार के सीतामढ़ी में न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 28.7 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा सबसे गर्म स्थान रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, नप गए 16 जिलों के 19 अमीन, पढ़ें क्या है पूरा मामला