Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड का कहर, पटना में विमान और रेल सेवाओं पर भी असर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Cold Day in Bihar: मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की वजह से पटना, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल और दरभंगा में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है.
![Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड का कहर, पटना में विमान और रेल सेवाओं पर भी असर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी Bihar Weather Forecast: cold day in Bihar, airlines and rail services effected in Winter, know weather news of Patna Today Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड का कहर, पटना में विमान और रेल सेवाओं पर भी असर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/6ef0aa880aa217659745ffecbc85e85b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Today: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. अगले दो दिनों तक फिलहाल ठंड से निजात मिलने के आसार नहीं हैं. राज्य भर में मौसम शुष्क बना हुआ है. पछुआ हवा चल रही, इस वजह से अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को पटना और गया में घना कोहरा रहा और दृश्यता मात्र 50 मीटर रही. पटना में विमान और रेल सेवाओं पर मौसम का भारी असर रहा. बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान उतर सका. दिन भर में दर्जन भर विमान लेट रहे. कई ट्रेनें भी लेट हुईं.
मौसम विभाग की ओर से राज्य भर में सात जनवरी तक के लिए शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान न केवल दिन का अधिकतम तापमान बल्कि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे रहने के आसार हैं. कड़ाके की ठंड की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों से लेकर पशुपालकों तक के लिए सतर्कता संदेश जारी किया है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने और गर्म पानी के सेवन की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- Patna News: सूट वापस करने गई महिला को दुकानदार ने पीटा, इतना मारा कि कान तक फट गया, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
सूबे के कई जिलों में कोल्ड डे
वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की वजह से पटना, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल और दरभंगा में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड से सटे जिलों को छोड़ दें तो राज्य भर में बुधवार को शीत दिवस जैसी परिस्थितियां ही रहीं.
यहां आई अधिकतम तापमान में गिरावट
बुधवार को कई जिलों में पारा नीचे आया. सबौर में एक डिग्री, शेखपुरा में 0.7 डिग्री, बांका में 0.7 डिग्री, भागलपुर में 0.3 डिग्री, वैशाली में 1.7 डिग्री, पटना में 1.2 डिग्री, फारबिसगंज में एक डिग्री, सारण में 0.5 डिग्री पारा नीचे आया. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)