पटना: प्रदेश के लोगों को अभी ठंड का सितम झेलना पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि पहले की अपेक्षा आज शुक्रवार (19 जनवरी) से ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. 24 जनवरी तक राज्य के ज्यादातर जिलों में शीतलहर के साथ सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. बर्फीली ठंडी पछुआ हवा चलने के आसार हैं.
समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 140 से 160 समुद्री मील (ढाई सौ से पौने तीन सौ किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर जेट स्ट्रीम हवाएं कायम हैं. इसके प्रभाव से बिहार में 19 से 24 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ राज्य में सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अभी राज्य के अधिकतम तापमान की बात करें तो सभी जगह 14 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
बेवजह घर से निकलने से बचने की दी गई सलाह
आज शुक्रवार को राजधानी पटना समेत राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम तथा दक्षिण-मध्य इलाकों के 25 जिलों में पछुआ हवा की प्रवाह के साथ भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों के लोगों को शीतलहर से बचने एवं बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों के 13 जिलों में हल्की शीतलहर की संभावना जताई गई है, लेकिन इन इलाकों में और उत्तर-पश्चिम इलाकों में भीषण कुहासा की चेतावनी भी दी गई है. अन्य सभी जिलों में सुबह 10 बजे के करीब हल्के या मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
फारबिसगंज में सात डिग्री तक पहुंचा तापमान
बीते गुरुवार को दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली जबकि उत्तर बिहार के जिलों में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी पटना में बीते बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 0.5 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान कैमूर में 13 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान फारबिसगंज में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में गुरुवार को ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली. सात जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान रहा. सबसे कम तापमान फारबिसगंज में सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले JDU विधायक का बड़ा बयान, कहा- 'अगर CM नीतीश BJP के साथ गए तो...'