Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर
Bihar Weather Report: प्रदेश में अभी पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बने होने के कारण तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं.
Bihar Weather Today: पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और रात में ठंड है लेकिन दिन में साफ मौसम और धूप से इसका असर अभी खास नहीं है. अगर 24 घंटों में अधिकतम तापमान की बात करें तो कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है.
धीरे-धीरे देखने को मिलेगा ठंड का असर
प्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोहरा छाया रहा. अभी सात से आठ दिनों तक प्रदेश पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही रहेगा. उत्तर पश्चिमी हवा के कारण प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बने होने के कारण तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: पहली बार कैमरे पर आया लालू का परिवार, जानें किस धर्म को मानती हैं राबड़ी देवी की बहू
दो से तीन दिनों में गिर सकता है तापमान
मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि सुबह और शाम में ठंड का असर हो रहा है. सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. हालांकि इस प्रकार का सिस्टम प्रदेश में अभी नहीं बन रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो पूर्णिया में पांच सौ मीटर दृश्यता दर्ज की गई है. प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में रात का तापमान 2-3 डिग्री गिर सकता है.
आज का तापमान कैसा है?
पटना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भागलपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है. आज शुक्रवार को दिन में अच्छी धूप रहेगी.
गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. यहां मौसम सुबह से साफ है. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. मौसम साफ है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: तेजप्रताप की शादी में तेजस्वी यादव ने जमकर किया था डांस, देख लें यह VIDEO