Bihar Weather Update: प्रदेश में बीते शुक्रवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई. इनमें औरंगाबाद, शेरघाटी, भोजपुर, लखीसराय, नवादा शामिल हैं. बंगाल की खाड़ी से आ ही नमी युक्त पूर्वी हवा के कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. शनिवार को बिहार की राजधानी पटना समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. भोजपुर में 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
शिवरात्रि तक सामान्य हो जाएगा मौसम
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से बताया गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य भाग के अलग-अलग स्थानों पर और दक्षिण पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. एक मार्च यानी शिवरात्रि तक मौसम सामान्य हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: प्यार के नाम पर ‘गलत काम’ फिर वायरल किया VIDEO, दिल्ली पुलिस तक को छकाया, हैरान कर देगी ये घटना
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इधर, बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है. ऐसे में विभाग की ओर से कहा गया है कि लोग सुरक्षित स्थान पर रहें. मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में होगा बदलाव
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के बाद प्रदेश का मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. 13.5 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा सबसे ठंडा स्थान रहा.