Bihar Weather Update: इस साल गर्मी अपने तेवर में है. मार्च के महीने में ही मई-जून का एहसास हो रहा है. एक तरफ जहां पारा बिहार में 40 के पार हो गया है वहीं हो सकता है कि ऐसे मौसम को देखते हुए स्कूलों को थोड़ा पहले ही बंद कर दिया जाए. बदलते मौसम को मौसम विभाग के सा-साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया है. 


बुधवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. औरंगाबाद का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया, यह प्रदेश में सबसे कम है. अभी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन के तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा है. 


यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani Exclusive: तीनों विधायकों के जाने के बाद मुकेश सहनी का पहला रिएक्शन, abp न्यूज़ को दिया बड़ा बयान


आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में बढ़ती तपिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्‍कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में करने और गर्मी की छुट्टी समय से पहले करने के लिए कहा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने पत्र जारी कर कहा है कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. भीषण गर्मी में लू भी चलती है जिसका असर जनजीवन पर पड़ता है. खासकर बच्‍चों, गर्भवती महिलाओं के साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी होती है. इसलिए सभी संबंधित विभागों को अभी से ही अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई है.


आज प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान



  • पटना- 37/22

  • भागलपुर- 36/22

  • गया- 37/22

  • पूर्णिया- 36/21

  • मुजफ्फरपुर- 37/21


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी के तीन विधायकों के शामिल होने के बाद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी, जानें आंकड़ा