Bihar Weather Forecast: प्रदेश के 23 शहरों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather Alert: पटना मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा है. प्रदेश में पछुआ का प्रवाह अगले चार से पांच दिनों तक बना रहेगा.
Bihar Weather Update: प्रदेश के अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के कारण अब दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि कुछ जिलों में तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. प्रदेश में पछुआ का प्रवाह अगले चार से पांच दिनों तक बना रहेगा. ऐसे में मौसम शुष्क होने के साथ-साथ आसमान साफ रहने के आसार हैं. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के 23 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, चार शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक रूप से गिरावट हुई है.
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की मानें तो पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा है. एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बिहार एवं आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ था जो पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सुदूर क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है.
यह भी पढ़ें- बिहार में टूट के कगार पर NDA! मुकेश सहनी ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा तो एमएलसी चुनाव में JDU को 'फुल सपोर्ट'
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
राजधानी पटना की बात करें तो अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बांका 34.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. वहीं गया का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें
पटना का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम मुख्यतः साफ है. रात में भी बादल छाए रहने के आसार नहीं हैं. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
गया का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां आंशिक रूप से बादल हैं. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इन दोनों जिलों में भी मौसम साफ है.
यह भी पढ़ें- Holi Milan Samaroh: विनय बिहारी ने नीतीश के विधायकों को बता दिया 'वो', ऐसा शब्द कहा जिसे abp लिख भी नहीं सकता