Bihar Weather Report: धूप और लू को लेकर अभी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. बेवजह अगर घर से निकलते हैं तो सावधान हो जाएं. बिहार में अभी गर्मी से कोई निजात नहीं मिलने वाली है. अभी कुछ जिलों में कड़ी धूप तो कुछ जिलों में लू भी चलेगा. अभी इससे निजात नहीं मिलने वाला है बल्कि गर्मी और बढ़ेगी. अभी अप्रैल का महीना है. मई जून में हर साल पड़ने वाली भीषण गर्मी बाकी है. ऐसे में अभी से ही मौसम विभाग चेतावनी भी दे रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अधिसंख्य जिलों में काफी तेज धूप और दक्षिण बिहार के कई जिलों में लू चलने की स्थिति है. विगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुष्क बना रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी बड़ी की मांग- धार्मिक जुलूस पर लगा दी जाए रोक, इससे देश की एकता को खतरा
प्रदेश के अधिसंख्य भागों में लू जैसी स्थिति बनी है. बिहार की 19 जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. पटना में 41.6, गया में 41.6, भागलपुर में 41.5, वाल्मीकि नगर में 40 डिग्री, छपरा में 40.1, सुपौल में 40.1, भागलपुर के सबौर में 41, डेहरी में 42.8, मोतिहारी में 40.8, शेखपुरा में 42.8, पश्चिमी चंपारण के माधोपुर में 41.5, जमुई में 42.2, वैशाली में 40.9, औरंगाबाद में 42.1, खगड़िया में 41.8 डिग्री, नवादा में 42.5 में नालंदा के हरनौत में 41.5, सिवान के जीरादेई में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश के नौ जिलों में आज लू की स्थिति
प्रदेश के दक्षिणी भाग व उत्तर पश्चिमी भाग में शुष्क एवं गर्म पछुआ और उत्तर पछुआ का प्रभाव सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले दो दिनों तक गर्म एवं शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के दक्षिणी भागों के अधिसंख्य जगहों पर लू की स्थिति बनी रहेगी. आज जिन जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी उनमें नौ शहरों का नाम है. औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, नवादा, बांका और जमुई में लू की स्थिति है.
इन सभी जिलों के नागरिकों को मौसम विभाग की ओर से धूप में अनावश्यक रूप से ना निकलने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि लू से बचने के लिए लोग सावधानी बरतें. अधिकतम तरल पदार्थ का सेवन करें. दिन के तापमान में अगले दो दिनों तक कोई खास परिवर्तन नहीं होगी.