Bihar Weather Forecast: नए साल के पहले दिन बिहारवासियों  के नए साल के जश्न में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बिहार में अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं. जिससे प्रदेश ठंड बढ़ने के आसार जताया जा रहा है. हालंकि कुछ जगहों पर हवा की गति में कमी और दोपहर तक धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.


वहीं बाकी बिहार में मौसम एकदम शुष्क बना रहने के आसार हैं. बिहार के कई जिलों में दो जनवरी तक लगातार बारिश और हल्का ओला गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस तरह एक विशेष सिस्टम अगले 48 घंटे तक बना रहेगा. बारिश के बंद होने के बाद पूरे बिहार में शीतलहर और कोहरे मार फिर से शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इससे हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है.


वही मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह में मौसम में धुंध के बाद दोपहर तक अधिकतर स्थानों पर धूप निकलने की आशंका है. कल शुक्रवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 23 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) ने यह जानकारी दी है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों मेघ गर्जन के साथ जो बारिश हुई, उसके आज भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. आज मधुबनी, अररिया, बेगुसराय और औरंगबाद में सुबह में हल्की ठंडक के बाद दोपहर में सूरज निकलने की संभावना है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान मधुबनी में 28.51 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12.91 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद और बेगुसराय में रहने की आशंका है. 


यह भी पढ़ें: 


UP Weather: नए साल के पहले दिन शीत लहर की चपेट में है अधिकांश उत्तर प्रदेश, जानिए आपके शहर का मौसम कैसा है


Vaishno Devi Bhawan Updates: नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, अब तक दो महिलाओं समेत 12 श्रद्धालुओं की मौत