Bihar Weather News: बिहार में चार-पांच दिनों से उमस भरी गर्मी से प्रदेश के लोग परेशान हैं. तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हो रही है. पटना मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले तीन-चार दिनों तक बिहार के मौसम में बदलाव होने के संकेत नहीं हैं. हालांकि बारिश को अलर्ट जारी किया गया है कि 23 जुलाई की रात से बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव होगा. इसके बाद झमाझम बारिश होगी.


23 जुलाई यानी कहा जाए तो सावन की शुरुआत से उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. वहीं 24 जुलाई से राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलेगा.


बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? (Bihar Weather Today 19 July 2024)


पटना मौसम विभाग की मानें तो आज (19 जुलाई) उत्तर बिहार के आठ जिलों में हल्की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. इन आठ जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. हालांकि अधिक वर्षा इन जिलों में भी नहीं होगी. बीते बुधवार और गुरुवार के बीच सबसे अधिक वर्षा सुपौल में मात्र 6.8 मिलीमीटर हुई है. बांका में 6.5, वैशाली में 6.4 और गोपालगंज में 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शेखपुरा और सीतामढ़ी में भी बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. हालांकि उमस भरी गर्मी बरकरार रही.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी मानसून की ट्रफ रेखा राजस्थान के जैसलमेर, कोटा होते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी से पूर्व की ओर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर की ओर गुजर रही है जिसके कारण 22 जुलाई तक तापमान में कमी का आसार नहीं है. बीते गुरुवार को प्रदेश का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 40 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में गुरुवार को 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


यह भी पढ़ें- Good News: सुबह की अच्छी खबर, बिहार में खेती को स्मार्ट बना रहे किसान, ड्रैगन फ्रूट से लाखों में कर रहे कमाई