Bihar Weather Today: बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई जिसके बाद तापमान में गिरावट देखी गई. सबसे अधिक सिवान (Rain in Siwan) में 56.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके साथ ही रोहतास के डेहरी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. डेहरी में बुधवार को 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बहुत कम जिलों में बारिश होगी लेकिन राहत की बात है कि तापमान ज्यादा नहीं होगा और मौसम खुशनुमा होगा. बिहार के उत्तरी भाग में आठ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही काले बादल छाए रहेंगे. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज और अररिया शामिल हैं.
बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश
बुधवार को सबसे अधिक बारिश सिवान में 56.6 मिलीमीटर हुई. इसके अलावा सिवान के दरौली, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज, दरभंगा के बेनीबाद, लखीसराय के सूर्यगढ़ा, कटिहार के बरारी, शेखपुरा, अरियारी, पूर्णिया, बक्सर के सिमरी, भागलपुर के बिहपुर, भोजपुर के संदेश, मुंगेर के धरहरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, गया, नालंदा, नवादा, पटना जिले के पूर्वी भाग में, औरंगाबाद और रोहतास में काले बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश का औसत तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आज भी पूरे बिहार के तापमान में गिरावट के साथ 38 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. अधिकांश जिलों में 32 से 35 डिग्री तापमान होंगे.
झारखंड एवं ओडिशा से गुजर रही ट्रफ रेखा
प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से उत्तरी आंध्र प्रदेश के समुद्र तट तक झारखंड एवं ओडिशा से गुजर रही है. इसके प्रभाव से 24 से 48 घंटों में बिहार के उत्तरी भागों में आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. हल्के से मध्यम स्तर तक की वर्षा दर्ज होने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें-